द एचडी न्यूज डेस्क : पत्रकारिता जगत से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है. कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व अक्ष्यक्ष व दैनिक जागरण में बिहार स्टेट हेड शैलेंद्र दीक्षित का हृदय गति रुकने से आज निधन हो गया. शैलेंद्र दीक्षित के निधन से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है. The HD News परिवार की तरफ से शैलेंद्र दीक्षित को शत्-शत् नमन व श्रद्धांजलि.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सहित कई नेताओं ने वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दिक्षित के निधन पर शोक जताया है. सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा कि वरिष्ठ पत्रकार एवं दैनिक जागरण के पूर्व संपादक शैलेंद्र दीक्षित का निधन दुःखद.उनका निधन पत्रकारिता जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना है.
वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने फेसबुक पेज पर लिखा है कि पटना दैनिक जागरण से लंबे समय तक जुड़े रहे वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र दीक्षित के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका निधन पत्रकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है. हिंदी पत्रकारिता में उनके असाधारण योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें.
ॐ शांति !