पटना: बिहार कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व अध्यक्ष और सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार किसी मामले की शिकायत दर्ज कराने गर्दनीबाग स्थित एससी-एसटी थाना पहुंचे हैं. लेकिन शिकायत दर्ज करने के लिए कोई अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे. वरिष्ठ आईएएस सुधीर कुमार ने कहा मेरा दो एफआईआरका कॉपी थानेदार लेकर थाना से फरार हो गया है करीब 2 घंटे से मैं थानेदार का इंतज़ार कर रहा हूं. उन्होंने कहा, जरा देखिए बिहार में सुशासन की सरकार है और पुलिस किस तरह से कार्रवाई कर रही है.
सीनियर आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार किस के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराने पहुंचे हैं. इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया है. मीडिया ने उनसे कई सवाल किए लेकिन फिलहाल वह अपनी शिकायत दर्ज होने का इंतजार कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार राज्य के कुछ बड़े अधिकारियों के खिलाफ कंप्लेन दर्ज कराना चाहते हैं इसलिए पुलिस के अधिकारी भी अपने बड़े अधिकारियों से इस मामले में जानकारी ले रहे हो. हालांकि इसका कारण उन्होंने अब तक नहीं बताया है.
जानकारी हो कि, 1988 बैच के आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार उस वक्त सुर्खियों में आए थे. जब उनके बीएसएससी अध्यक्ष रहते हुए 2014 में इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. पेपर लीक मामले में 2017 में सुधीर कुमार को निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वह राजस्व पर्षद के अपर सदस्य के तौर पर तैनात हैं. अगले साल 31 मार्च को वह रिटायर भी होने वाले हैं.