रांची : राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल में एक बार फिर सीनियर और जूनियर आपस में भिड़ गए. दरअसल, रिम्स में आए दिन रैगिंग होती रहती है. जिसको लेकर सीनियर और जूनियर में झड़प हो गई. जिसके बाद रिम्स के हॉस्टल कैंपस को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया. वहीं बरियातू थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. पुलिस स्टूडेंट्स को समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है.
जानकारी के अनुसार शोर मचाने को लेकर यह विवाद शुरू हुआ. दरअसल, रिम्स में आए दिन रैगिंग की घटनाएं होती रहती हैं. बताया जाता है कि शनिवार को जूनियर परीक्षा खत्म होने के बाद नाच गाना कर रहे थे जिसके बाद ही सीनियर्स के साथ उनकी झड़प भी हुई. हालांकि पुलिस जूनियर्स को समझाने का प्रयास कर रही है. जूनियर्स अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं.
इस संबंध में जूनियर्स का कहना है कि उनकी रैगिंग सीनियर्स ने की है. सीनियर्स को हम जूनियर से माफी मांगी पड़ेगी। इसके बाद ही हम लोग अपना आंदोलन खत्म करेंगे इस संबंध में बरियातू थाना प्रभारी ने बताया कि जूनियर अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं. वह सीनियर्स से माफी मांगने की मांग कर रहे हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
गौरी रानी की रिपोर्ट