PATNA: पटना सिटी के आर० पी० एम० कॉलेज प्राँगण में IQAC एवं Mind Sculptors IAS ,Patna के संयुक्त तत्वाधान से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
वही कॉलेज के प्रांगण में यूपीएससी और बीपीएससी की तैयारी कैसे की जाए इसको लेकर खास टिप्स भी दिया गया। संजीव रॉय ने बच्चों 5 तरह का टिप्स दिया जिसको लेकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।
बच्चे आईएएस और आईपीएस बनने का सपना साकार करना चाहते हैं तो ये टिप्स उनके लिए किसी राम वाण से कम नहीं। तैयारी करने के दौरान यदि इन पांच टिप्स का पालन किया जाए तो सफलता जरूर मिलेगी।
बता दें कि जिससे बच्चों के बेहतर कैरियर के लिए विभिन दिशा निर्देश भी दिए गये। वहीं इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो० (डॉ०) सीता सिन्हा सेमिनार में विशेष वक्ता संजीव राय ने संबोधित किया। इस मौके पर डॉ० अन्जू जैन डॉ० रज़िया नसरीन भी मौजूद रहे।
पटना सिटी से अनिल कुमार की रिपोर्ट