द एचडी न्यूज डेस्क : लोजपा के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को पद्मभूषण से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यह सम्मान स्वर्गीय रामविलास पासवान के पुत्र सांसद चिराग पासवान को दिया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान को मंगलवार को मरणोपरांत पद्म भूषण से नवाजा गया. दिल्ली में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान को पुरस्कार सौंपा. इधर, पिता की जगह से पुरस्कार लेने के बाद जमुई सांसद चिराग पासवान काफी भावुक दिखे. उन्होंने अपनी भावनाओं को ट्विटर के माध्यम से जनता के साथ साझा किया है.
चिराग ने ट्वीट कर कही ये बात
चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा कि आज का दिन मिश्रित भावनाओं से भरा हुआ है. एक तरफ जहां आंखें नम हैं, तो वहीं सीना गर्व से भरा हुआ है. पापा को आज मिला सम्मान बेहद खास है. पर पहली बार है कि ऐसे खास मौके पर मां और मेरे साथ वे खुद मौजूद नहीं हैं.
इसको लेकर पटना के एसके पुरी आवास पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया गया. लोजपा (रामविलास) के कार्यकर्ताओं ने होली और दिवाली एक साथ मनाया. साथ ही एक-दूसरे को अबीर-गुलाल के साथ मिठायी भी खिलाए.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट