द एचडी न्यूज डेस्क : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की आज पहली पुण्यतिथि है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित राजद पार्टी के तमाम बड़े नेता ने स्व. रघुवंश प्रसाद की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है.
आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह को याद किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि संघर्षों के साथी हमारे प्रिय ब्रह्म बाबा रघुवंश बाबू को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर नमन और विनम्र श्रद्धांजलि.
वहीं बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ने भी अपने ट्वीट में लिखा है कि अभिभावक, पार्टी के संस्थापक सदस्य, समता, स्वतंत्रता और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित, गांव, गरीब और किसान की नब्ज समझने वाले वरिष्ठ समाजवादी नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह की उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन और भावभीनी श्रद्धांजलि. साथ ही तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय में जाकर उनके तैल्यचित्र पर मल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट