द एचडी न्यूज डेस्क : स्व. रामविलास पासवान का आज बरसी है. बिहार की राजधानी पटना में आज बरसी को लेकर उनके निजी आवास पर आयोजन किया गया है. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को उनके बरखी पर संदेश लिखकर याद किया. बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर जानकारी दी व सम्मान के साथ आभार प्रकट किया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार की देर रात चिराग पासवान से फोन पर बात की उसके बाद संदेश भेजा. चिराग ने पटना में अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान के बरखी को लेकर कार्यक्रम का आयोजन रखा है. पीएम मोदी ने स्वर्गीय रामविलास पासवान को महान सपूत, बिहार का गौरव व सामाजिक न्याय का मसीहा कहा है. पीएम के संदेश में स्व. पासवान के लिए सम्मान, स्नेह वह अपने मित्र खोने का गम दिखा.
पीएम मोदी ने अपने संदेश में स्वर्गीय रामविलास पासवान के संपूर्ण जीवन के उपलब्धियों को सराहा वह रोशिनी डाली. पीएम के कहा कि नए राजनैतिक लोगों को स्वर्गीय रामविलास से सीख लेनी चाहिए. चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में पत्र का जवाब देते हुए लिखा.
पिता रामविलास पासवान के बरखी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्राप्त हुआ है. सर आपने पिताजी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है व उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है. यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है. आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट