द एचडी न्यूज डेस्क : भाजपा के पूर्व नेता स्व. नवीन सिन्हा की आज 15वीं पुण्यतिथि है. पटना के शास्त्रीनगर स्थित सिन्हा पार्क में आज बीजेपी की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी ने उनके प्रतिमा पर मल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. तमाम नेताओं द्वारा स्व. नवीन सिन्हा के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही भजन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.

इस मौके पर बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, पूर्व राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मंत्री राम सूरत राय, विधायक नंदकिशोर यादव, विधायक प्रेम कुमार सहित बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता इस कार्यक्रम में मौजूद थे.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट