शेखपुरा : जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य फजल इमाम मलिक के पिता कांग्रेस नेता और मशहूर समाजसेवी हसन इमाम की स्मृति में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शेखपुरा जिला के चेवारा में एनएक्स अस्पताल व मैटरिनिटि होम के सहयोग से रविवार को लगाया गया. शिविर में बड़ी तादाद में लोगों ने हिस्सा लिया और डॉक्टरों ने उन्हें उचित सलाह दी और विभिन्न जांच भी किया. डॉक्टर मोनिका सिंह और कुणाल कुमार की अगुवाई में चिकित्सा शिविर लगाया गया. खालिद इमाम के बंगले पर कैंप सुबह दस बजे से शुरू हुआ और देर शाम तक चला. शिविर का उद्घाटन पूर्व मुखिया ल्ट्टू यादव ने किया.
आपको बता दें कि स्त्री रोग व बाल रोग विशेषज्ञ सहित चार डॉक्टर शिविर में अपनी टीम के साथ जाए. शिविर में लोगों की जांच की और उचित सलाह दी. सामान्य रोगों के लिए मुफ्त दवाई भी दी गई. उद्घाटन के मौक़े पर फजल इमाम मलिक ने कहा कि हस्नू बाबू ने इलाके के लोगों की सेवा बिना किसी भेदभाव के किया. यह गांव हस्नू बाबू का था और हस्नू बाबू इस गांव के थे. पूर्व मुखिया दयानंद चौधरी ने कहा कि हस्नू बाबू न हिंदू का है न मुसलमाम का है, यह गांव हस्नू बाबू का है. उनके सम्मान में इस तरह का आयोजन सराहनीय है. लट्टू यादव ने कहा की हस्नू बाबू ने गांव को एक सूत्र में बांधा और हमेशा गांव के लोगों की भलायी सोची.
मोहम्मद इमाम मलिक ने कहा की हस्नू बाबू ने घर को भी जोड़ा और बाहर को भी. वे अपने भाईयों अहमद इमाम, अहसन इमाम और अफज़ल इमाम के साथ भी खड़े रहे और लट्रू यादव और दयानंद चौधरी के साथ भी. इसलिए गांव में हमेशा अमन शांति रही. डॉ. मोनिका वालाभ सिंह और कुणाल सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा के लिए हर साल शिविर का आयोजन किया जाएगा. खालिद इमाम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
शिविर में तीन सौ से ज़्यादा मरीज़ों की जांच की गयी और दवाई दी गई. इस मौके पर नेताजी, गेंदौरी मालाकार, रिज़वान, टिंकू, सरवर हसन, शमुल, बिपिन, तुषार यादव, रंजीत कुशवाहा, पीपी यादव, हबीब, शादाब, मशहदी, अख्तर, माजिद, मुकेश, धारो, बाबूलाल यादव, पुतुल्, गुल्लन, मुमताज, रामनाथ केवट, भारत पासवान, पिंकी, प्यारु पासवान, सित्तन और नोमान ने योगदान दिया.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट