द एचडी न्यूज डेस्क : लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के संस्थापक व पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. रामविलास पासवान की पहली बरसी पर रविवार को कई बड़े चेहरे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से चिराग पासवान को पत्र मिला तो खुद पशुपति कुमार पारस भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे. हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. ऐसे सुबह में सीएम नीतीश ने स्व. रामविलास पासवान को उनकी बरसी पर श्रद्धांजलि दी है.
नरेंद्र मोदी और सोनिया गांधी को धन्यवाद
चिराग पासवान ने खास बातचीत की और वह भावुक भी दिखे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी को धन्यवाद दिया. साथ ही उन्होंने इस बात का दुख जताया कि सीएम नीतीश कुमार तक उनका शोक आमंत्रण कार्ड नहीं पहुंच पाया. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भी अबतक कोई फोन या शोक संदेश नहीं आया है.
पूरे परिवार को एक साथ करने की कोशिश
सांसद चिराग पासवान ने कहा कि अगर पिता जी होते तो जैसा चाहते वैसे ही आज आयोजन करने की कोशिश की है. पूरा परिवार एक साथ रहे इसकी कोशिश उन्होंने की थी, आज उसी तरह पूरा परिवार शामिल हुआ. इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी की ओर से मिले पत्र को लेकर भी ट्विटर पर भावुक पोस्ट किया और कहा कि उनका स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे.
इधर, पशुपति कुमार पारस के अलावा एलजेपी बागी गुट के अन्य सांसद भी रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. उनके अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी और श्याम रजक समेत राजद के कई नेता पहुंचे थे.
संजय कुमार मुनचुन और विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट