पटना : स्व. अरुण जेटली की 68वीं जयंती आज है. बिहार की राजधानी पटना में आज राजकीय समारोह के रूप में अरुण जेटली की जयंती मनाई गई. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग पर उनके तैल्यचित्र पर मल्यार्पण कर नमन किया. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी, विधायक नंदकिशोर यादव, विधायक नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा पटना के डीएम कुमार रवि सहित कई भाजपा नेता ने अरुण जेटली पार्क में स्वर्गीय जेटली के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग पर ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा उत्कृष्ट वक्ता, अद्भुत रणनीतिकार, कुशल संगठनकर्ता, पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री श्रद्धेय स्व. अरुण जेटली जी के जन्मदिवस पर उन्हें कोटिशः नमन.




संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट