PATNA : बिहार में पिछले पांच दिनों से हीट वेव और लू का प्रभाव जारी है। दिन में चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवा चल रही हैं। इसको देखते हुए पटना के निजी और सरकारी स्कूलों के टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। जिसको देखते हुए पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है। उन्होंने सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 10:45 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया है।
वहीं इस आदेश का पालन बुधवार से सभी स्कूलों पर लागू हो जाएगा। साथ ही निर्धारित समय के बाद स्कूल खुले रहने पर कार्रवाई होगी। इसके लिए डीएम चंद्रशेखर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं।पटना में पारा 44 के पार चला रहा है। जिसकी वजह से मौसम विभाग ने भी जारी किया है कि 12 बजे से 3 बजे के बीच में घर से बाहर न निकले। बहुत जरुरी काम हो तभी बाहर जाये।
हीट वेव और लू के बारे में बताते हुए मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुस सत्तार के अनुसार, मैदानी इलाकों में 40 डिग्री और उससे अधिक तापमान के बीच चलने वाली गर्म हवा को हीट वेव कहा जाता है। वहीं उत्तर भारत में गर्मियों में उत्तर पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली तेज शुष्क हवा को लू कहते हैं। इस दौरान तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक रहता है।
पटना से कुमार गौतम की रिपोर्ट