पटना: जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. वहीं अब लोगों का झुकाव इलेक्ट्रिक यानी बैटरी चालित 2 पहिया वाहनों की तरफ बढ़ रहा है क्योंकि 2 पहिया वाहन चालकों के पास 4 पहिया वाहनों की तरह सीएनजी का विकल्प नहीं है. उनके पास एक ही विकल्प है कि वे बैटरी से चलने वाले गाड़ियों की ओर रुख करें.
बैटरी वाली गाड़ियों को लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल होंगे कि उसका माइलेज क्या होगा, कितना लोड उठा पाएगा, बैटरी का खर्च क्या होगा, चार्जिंग कितनी देर करना होगा. इसको लेकर हम आज पटना के इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहन के शोरूम में पहुंचे और हमने टू व्हीलर शोरूम के मालिक से भी बात की और उनसे जाना कि यह गाड़ियां कितने किफायती है और किस तरह से लोग खरीद सकते हैं और पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के मुकाबले यह कितनी सक्सेस हैं और काफी सारी जानकारियां हमे जो दुकान के मैनेजर है उन्होंने बताया.
उन्होंने बताया कि हमारे पास दो तरह की गाड़ियां हैं. एक जो है वह उसमें लाइसेंस की जरूरत नहीं है ना कोई रजिस्ट्रेशन की जरूरत है. वहीं एक गाड़ी है जो आम गाड़ियों की तरह उसका रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आप उसका उपयोग कर सकते हैं लेकिन उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जिस तरह से अन्य राज्यों में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी दी जा रही है. उस तरह बिहार सरकार अपने राज्य में खरीदे गए इलेक्ट्रिक वाहनों पे कोई सब्सिडी नहीं दे रही है. बिहार सरकार की ओर से इस तरह के किसी भी सब्सिडी की घोषणा नहीं की गई.
वही उन्होंने कहा कि हमारी गाड़ियां बहुत किफायती हैं यह 10 पैसे प्रति किलोमीटर की खर्च पर चलती हैं और अगर कोई इंसान उसका उपयोग करता है तो वह 1 लाख तक पेट्रोल पर बचा सकता और इन गाड़ियों पर हम 3 साल की वारंटी देते हैं और जो बैटरी है वह 3 से 5 साल तक चलेगी. वही सर्विस सेन्टर की जानकारी देते हुए दुकान के मैनेजर ने बताया कि सर्विस सेंटर हमारे शोरूम के बगल में ही है और हम होम सर्विस की भी सुविधा उपलब्ध करवाते हैं.
उन्होंने ये भी कहा कि इन गाड़ियों में कोई बड़ी खराबी नही आती है जल्दी क्योंकि इसमें ज्यादा समान नही लगा है. बस मोटर, बैटरी लगा है जिस वजह से इसमें मेजर प्रॉब्लम नहीआता और लोगों को ज्यादा परेशानी नही होगी. वही एक ग्राहक जो दुकान पर इलेक्ट्रिक वाहन की इंक्वायरी हेतु पहुंचे थे. उनसे भी हमने बातचीत किया उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ी के काफी फायदे हैं. इससे पॉल्यूशन की मात्रा भी काफी कम होगी और लोगों की जेब पर भी कम असर पड़ेगा.
उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक गाड़ी काफी फायदेमंद भी है और इसमें कई तरह के वैरीअंट भी उपलब्ध हैं. इसमें मोपेड की तरह भी गाड़ी है जिसमें फाइनल के साथ-साथ बैटरी की भी सुविधा है जिससे अगर बैटरी का चार्ज खत्म हो जाता है तो लोग पैदल मारकर भी गाड़ी को चला सकेंगे. वहीं जो ग्राहक है उन्होंने कई सारे फायदे भी गिनाए इस गाड़ी के और कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और कीमत के दाम बेतहाशा बढ़ रही है. उसे लोगों को काफी नुकसान हो रहा है और लोग जो है वह काफी परेशान हो रहे हैं. जिसके मुकाबले यह इलेक्ट्रिक गाड़ी काफी अच्छी है. अब ज्यादा से ज्यादा लोग अब इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ आ रहे हैं उनका झुकाव बढ़ रहा है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट