KAIMUR : विद्यादायिनी मां सरस्वती की शुक्रवार को नम आंखों से विदाई दी गई।भक्तजनों ने गाजे-बाजे व जयकारे के साथ विसर्जन जुलूस निकाला। सरस्वती माता की जय उद्यघोष के साथ नुआंव बाजार में डीजे गाने बाजे के साथ भ्रमण करते हुए विभिन्न जलाशयों नदी घाटों पर पर पहुंचकर मूर्ति को विसर्जित किया। जहां विर्सजन में नुआंव पुलिस मुस्तैद के साथ कड़ी सुरक्षा रहीं।
बता दें पूजा समारोह नुआंव के मां काली मंदिर से होते हुए पुरे बाजार में भ्रमण करते पजरांव के गोरिया नदी तट तक मां सरस्वती मूर्ति को गोरिया नदी में विसर्जित किया गया। जहां मां सरस्वती पूजा की युवा कार्यकर्ताओं की धूम धाम रही। वहीं नुआंव बाजार स्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष रुप से सरस्वती मां की पूजा अर्चना की गई। वहीं इस पूजा समिति के युवा सहयोगी राजा शर्मा (बांगा), रिशु गुप्ता, शन्नी गुप्ता, अभिषेक गुप्ता (डीकू), अभिषेक गोस्वामी ( चिंटू), बंटी जायसवाल, आकाश जायसवाल, कृष्णा जायसवाल, आदि लोग पूजा समिति के युवा सहयोगी उपस्थित थे।
कैमूर से अमित कुमार की रिपोर्ट