मुंबई : चार मार्च को अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड रिलीज़ हुई. डायरेक्टर नागराज मंजुले द्वारा निर्देषित इस फिल्म को दर्शक बेहद पसंद कर रहे है. मूवी को रियल लाइफ स्टोरी पर निर्धारित किया गया है. अमिताभ बच्चन ने इस मूवी के जरिये भारत में Slum Soccer को ऊंचाइयां दीं. यह फिल्म उन्हीं से इंस्पायर्ड है. इस मूवी में अमिताभ बच्चन फुटबाल कोच विजय बरसे के रोल में नज़र आ रहे हैं जो स्लम के बच्चों के साथ फुटबाल टीम बनाते हैं. इस फिल्म में असली स्लम के बच्चों को लिया गया है. इनमें से ज्यादातर पहली बार कैमरे के सामने आए थे.
क्यों इमोशनल हुए बिग बी ?
अमिताभ बच्चन ने फिल्म झुंड से जुड़ा एक इमोशनल किस्सा बताया है. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बिग बी ने बताया, मुझे एक चीज याद है. एक सीन था जिसमें सभी बच्चों की आंखों में आंसू थे. सीन के पहले एक बच्चा मेरे पास आया और बोला, सर रोते कैसे हैं. इस बात में बहुत दर्द था. वह बच्चा उस पॉइंट पर पहुंच चुका था जहां रोना पीछे छूट जाता है. शायद वह जीवन में कभी रोया ही नहीं. शायद वह जिन परिस्थितियों में पला-बढ़ा था जो इतनी कठिन थीं कि रोना काफी नहीं था. वो पल मेरे साथ लंबे वक्त तक रह गया.
आमिर खान ने स्लम बच्चों के साथ बिताया वक़्त
फिल्म झुंड के साथ इसमें अमिताभ बच्चन को भी काफी तारीफ मिली है. आमिर खान फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर रो पड़े थे. वहीं बच्चों के काम को भी सराहा गया है. आमिर खान ने स्क्रीनिंग के बाद ऐक्टर बच्चों को अपने घर भी इन्वाइट किया था. अमिताभ बच्चन ने भी बच्चों की ऐक्टिंग की काफी तारीफ की थी. बिग बी ने उनको टैलेंटेड बताया और कहा कि बच्चे बेहद नैचुरल थे.
HD EXCLUSIVE : Patna में भू-माफियाओं का आ’तंक जारी, एक बार फिर दिखी जमीनी विवाद का मामला, देखिये