द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना से संक्रमण के साथ-साथ सियासी उठक पठक तेज हो गई है. आज राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का 73वां जन्मदिन है. राजद ने इस दिन को गरीब सम्मान दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि आज कोई जलसा नहीं होगा केवल गरीबों को खाना खिलाया जाएगा. आरेजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के जन्मदिन के मौके पर उनके विरोधियों ने नया पोस्टर जारी किया है.
पटना में लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति से जुड़ी जानकारी वाले नए पोस्टर लगाए गए हैं. लालू यादव के 73वें जन्मदिवस के मौके पर उनकी 73 संपत्तियों की लिस्ट इस नए पोस्टर में दिखाई गई है. राजधानी के आयकर गोलंबर, वीरचंद पटेल पथ और डाकबंगला चौराहे के इलाके में नए पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर का कैप्शन संपत्ति, विरासत और धाक दिया गया है जिसमें लालू यादव के साथ-साथ उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बड़ी बेटी सांसद मीसा भारती और बड़े बेटे विधायक तेज प्रताप यादव को भी खड़ा दिखाया गया है.
इस पोस्टर में संपति के ब्योरा के साथ-साथ ये भी लिखा हुआ है की लालू परिवार का संपत्तिनामा. 73वें जन्मदिन पर 73 संपत्ति श्रृंखला. यही नहीं, पोस्टर में ये भी लिखा हुआ है कि राजनीतिक धौंस से बटोरी गई संपतियों का श्रृंखला और शेष है, जिसे शीघ्र सामने लाया जाएगा. इसके पहले भी पोस्टर लगाकर लालू परिवार पर हमला बोला गया था.
इस पोस्टर को लेकर बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार का कहना है कि जिसने भी ये पोस्टर लगाकर लालू परिवार की संपत्ति सावर्जनिक की है उसे धन्यवाद. बिहार की जनता को ये जानना बेहद जरूरी था की गरीबों की बात करने वाले कैसे गरीबों को लूट कर अरबपति बन गए.