द एचडी न्यूज डेस्क : 72वें गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पटना के गांधी मैदान को सजाने की तैयारियां हो रहीं है. परेड के बाद निकलने वाली झांकियों को कलाकार फाइनल टच दे रहे हैं. आज पटना के कमिश्नर संजय कुमार अग्रवाल और डीएम चंद्रशेखर सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया.
इस दौरान पटना कमिश्नर संजय अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी को गांधी मैदान में सुबह नौ बजे राज्यपाल फागू चौहान झंडोत्तोलन करेंगे. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए इस समारोह में आम लोगों के प्रवेश को वर्जित रखा गया है. साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना वररिर्स की एंट्री रहेगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा. सुरक्षा का भी ख़ास ध्यान दिया गया है. साथ ही ट्रैफिक नियम में भी बदलाव किया गया है.

संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट