द एचडी न्यूज डेस्क : देश में कोरोना महामारी को लेकर पिछले दो साल से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस फीका हो रहा है. ऐसे ही पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बुधवार को 26 जनवरी का राष्ट्रीय कार्यक्रम होने वाला है. इसे लेकर गांधी मैदान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
आपको बता दें कि पटना के गांधी मैदान के अंदर डॉग स्क्वायड की टीम पूरे गांधी मैदान को चेक कर रही हैं. सात टीमों को इस काम के लिए लगाया गया है. गांधी मैदान के अंदर बुधवार को 300 पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. वहीं गांधी मैदान के बाहर लगभग 200 पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे और अधिकारियों को भी सुरक्षा में लगाया गया है. एसटीएफ की टीम को भी सुरक्षा में लगाया गया है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट