मधुबनी: कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के बीच भारत-नेपाल सरहद भी सील है. भारत नेपाल सीमा पर जयनगर में दोनों देश के सुरक्षाकर्मियों ने ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। इस अभियान में कमला बीपीओ के एसएसबी और नेपाल पुलिस के दर्जनों जवान शामिल हुए। सुरक्षार्किमयों ने भारत नेपाल के बॉर्डर पीलर नंबर 270/14 से 270/7 तक गश्ती की। इस दौरान नोमेन्स लैंड पर बॉर्डर से निकलने वाली पगडंडियों का मुआयना किया। इंडो नेपाल बॉर्डर पीलरों का जायजा भी सुरक्षाकर्मियों ने लिया।