द एचडी न्यूज डेस्क : सेवा में सदैव तत्पर का दावा करने वाली पुलिस ने सोमवार को आपा खो बैठी. जी हां आपको सच बता रहे हैं. पुलिस को तो पीड़ित लोगों की मदद करनी चाहिए लेकिन यहां तो उलटा होते दिखायी दे रहा है. खबर राजधानी पटना की है. आम जनता भी जानती है कि सबसे कठिन नौकरी पुलिस की ही होती है. लेकिन उनका भी काम है कि जो भी पीड़ित लोग मदद के लिए आए तो उन्हें जितना हो सके मदद करनी चाहिए.
आपको बता दें कि सोमवार की आधी रात पटना पुलिस की बदतमीजी की वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सचिवालय थाना के थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद गुप्ता का बताया जा रहा है. दरअसल, सचिवालय के गेट नंबर-2 के पास एक लड़की का मोबाइल कुछ बदमाशों ने छीन लिया था. जब पीड़ित लड़की शिकायत लेकर सचिवालय थाना पहुंची तो उसका आवेदन लिख लिया गया लेकिन जब आवेदन का रिसिविंग मांगा गया तो थानेदार भड़क गए और बदतमीजी पर उतर आए. थानेदार ने लड़की के साथ अपमानजनक शब्दों का भी काफी इस्तेमाल किया. और तो और थानेदार ने पीड़ित को यहां तक बोल दिया कि जिसे बुलाना है बुलाओ मुझे कोई फर्क नहीं है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट