पटना ब्यूरो
पटना: बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपने लंबे वक्त से चले आ रहे हड़ताल को खत्म करने का निर्णय लिया है। संघ ने यह निर्णय सरकार से वार्ता होने के बाद लिया। संघ ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि सरकार से वार्ता हो गई है, वार्ता के बाद सहमति हुई है और इसके बाद हड़ताल तोड़ने का निर्णय लिया जा रहा है।
शिक्षक संघ के नेता व विधान पार्षद केदार पांडे ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा यह कहा गया है कि कोरोना संकट के बाद सामान्य स्थिति होते ही माध्यमिक शिक्षक संघ की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार होगा। हड़ताल के दौरान जो पढ़ाई की क्षति हुई है, उसे छुट्टियों में सामंजन कर शिक्षकों के हडताल अवधि का वेतन भुगतान किया जाएगा। जिन शिक्षकों पर हडताल के दौरान अनुशासनिक कारवाई यानी निलम्बन और प्राथमिकी दर्ज किकी गयी है, उसे वापस ले ली जायेगी। ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षक संघ 25 फरवरी से जबकि प्राथमिक शिक्षक संघ 17 फऱवरी से हीं हड़ताल पर हैं।