द एचडी न्यूज डेस्क : राजस्थान के कोटा से चली दूसरी स्पेशल ट्रेन भी छात्र-छात्राओं को लेकर बरौनी स्टेशन पहुंच गई है. आज सुबह साढ़े पांच बजे कोटा से चली पहली स्पेशल ट्रेन 1229 छात्र-छात्राओं को लेकर बरौनी पहुंची थी उसके बाद 11:30 बजे दूसरी स्पेशल ट्रेन भी लगभग 12 सौ छात्र-छात्राओं को लेकर पहुंची है. यह सभी छात्र- छात्रा मुंगेर प्रमंडल के 8 जिलों के रहने वाले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी बसों से सभी को अपने-अपने जिले में भेजा जा रहा है.
बरौनी स्टेशन पर सभी छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. उसके बाद सभी छात्र-छात्राओं का अपने गृह जिले के गृह प्रखंड में स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. जिसके बाद सभी छात्र छात्राओं को होम क्वारंटाइन किया जाएगा.
इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं में कोई भी लक्षण दिखेगा उसे प्रखंड में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. छात्र-छात्राओं ने बताया कि लॉक डाउन में कोटा में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. खाने तक के लाले पड़ गए थे. ऐसे में केंद्र सरकार की पहल से वह लोग घर पहुंचे हैं इससे काफी खुशी है.