हजारीबाग जिले में कोरोना संक्रमित का दूसरा मामला सामने आया है। यह भी विष्णुगढ़ प्रखंड से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि पहले संक्रमित व्यक्ति से इसका गांव 3 किलोमीटर दूर है। सर्वे के दौरान इसकी सैंपल ली गई थी। एक दिन पहले जांच के लिए भेजा गया था। ट्रैवल हिस्ट्री के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति मुंबई से विष्णुगढ़ पहुंचा था। पहला पॉजिटिव केस आने के बाद यह इलाका पहले से ही प्रशासन के द्वारा सील है। अब इसी क्षेत्र से दूसरा मामला आने के बाद प्रशासन यहां और सावधानी बरती जा रही है.

report by : sanghpriya wasisth