द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान तीन नवंबर को होगा. इसलिए एक नवंबर को शाम तक दूसरे चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया. दूसरे चरण में बिहार 94 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा.
इन जिलों में इतनी सीटों पर मतदान
आपको बता दें कि तीन नवंबर को पटना सात, नालंदा सात, भागलपुर पांच, खगड़िया चार, बेगूसराय सात, समस्तीपुर पांच, वैशाली चार, सारण 10, सीवान आठ, गोपालगंज छह, मुजफ्फरपुर पांच, दरभंगा पांच, मधुबनी चार, सीतामढ़ी तीन, शिवहर एक, पूर्वी चंपारण छह, पश्चिमी चंपारण में तीन सीटों पर मतदान होगा. 94 सीटों पर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
दूसरे चरण में 1463 प्रत्याशी चुनावी मैदान में
उल्लेखनीय है कि बिहार में दूसरे चरण में कुल 1463 प्रत्याशी चुनाव मैदान में आमने सामने होंगे. इन 1463 प्रत्याशियों में महिला प्रत्याशियों की भागीदारी की बात करें तो 94 सीटों पर उनकी संख्या महज 146 है.गौरतलब है कि नीतीश कुमार के गृहजनपद नालंदा में भी तीन नवंबर को मतदान होगा.
सभी दलों ने चुनाव प्रचार में झोंकी ताकत
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक नवंबर को चार जिलों में चुनावी जनसभाएं संबोधित कर रहे हैं. उनके अलावा तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं और विरोधियों पर जमकर हमला बोल रहे हैं.