रांची : पॉलिटिकल नूरा कुश्ती को ध्यान में रखते हुए आज शुक्रवार को हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट का दूसरा विस्तार होगा. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफीजुल हसन मंत्री पद की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री की अनुशंसा पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें शपथ दिलाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है. शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे राजभवन के बिरसा मंडप में होगा. राज्य में 15 साल के बाद ऐसा हो रहा है जब बिना विधायिकी जीते हफीजुल हसन मंत्री बन रहे हैं.
इससे पहले 2006 में मधु कोड़ा सरकार में भानु प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती को बिना चुनाव लड़े ही मंत्री बनाया गया था. 29 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ कांग्रेस के दो और राजद के एक मंत्री ने शपथ ली थी. इसके बाद 28 जनवरी 2020 को पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. इसमें झामुमो के पांच और कांग्रेस के दो मंत्रियों ने शपथ ली थी.
गौरतलब है कि मधुपुर सीट से विधायक और तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री हाजी हुसैन अंसारी का पिछले साल तीन अक्टूबर को निधन हो गया था. इसके बाद से ही मधुपुर विधानसभा सीट खाली है. गौरतलब है कि हाजी हुसैन अंसारी के इंतकाल होने के बाद से ही राजद ने मधुपुर पर अपना दावा ठोका था.
गौरी रानी की रिपोर्ट