द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के न्यू गार्डिनर हॉस्पिटल में कोरोना टीकाकरण का दूसरा डोज आज से शुरू हो गया है. इसमें फ्रंट लाइन वॉरियर्स को शामिल किया गया है. जिसमें पुलिसकर्मी और नगर निगम के कर्मचारी को शामिल किया गया है. जांच के दौरान बिहार के ऐसे कई जिलों में गड़बड़ियां पाई गई थी. जिसको लेकर सरकार ने कई ऐसे गाइडलाइन जारी किए हैं. जिसमें कोई भी अगर टीकाकरण का टीका लेने आता है. उस वक्त उसकी आधार, वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर का होना जरूरी बताया गया है.
आपको बता दें कि कोरोना का टीका लेने से पहले उनसे पूछताछ की जाती है कि कोई भी आपको पहले से बीमारी तो नहीं है. अगर कोई बीमारी है तो उसे सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन दी जाएगी. दूसरे चरण के टीकाकरण को लेकर सरकार की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. न्यू गार्डिनर अस्पताल में कुछ लोगों को दूसरे चरण का टीका लगाया गया. पूरे देश में कोरोना का टीकाकरण चल रहा है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट