बोकारो : झारखंड में कोरोना का कहर जारी है. सूबे में संक्रमण से 8वीं मौत हो गई. रिम्सा के कोविड वार्ड में भर्ती 69 वर्षीय महिला ने नौ जून को दम तोड़ दिया. वह बोकारो के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी की रहने वाली थी. ब्रेन हेमरेज होने के बाद मेडिका में इलाज के लिए भर्ती हुई थी. वहां जांच में उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया था.
कोरोना से बोकारो में मौत होने की यह दूसरी घटना है. झारखंड में कोरोना संक्रमण से पहली मौत का मामला बीते 10 अप्रैल को गोमिया के रहने वाले एक 75 वर्षीय वृद्ध का आया था.
मृत 69 वर्षीय महिला मूल रूप से बोकारो के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी की रहने वाली थी. मंगलवार की सुबह महिला ने रिम्स के कोविड वार्ड में आखिरी सांस ली. करीब एक सप्ताह पहले उसे इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे ब्रेन हेमरेज की समस्या थी. इलाज के दौरान ही मेडिका अस्पताल में उसका कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था, जिसके बाद एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर की रिपोर्ट चार जून को आई. इसमें महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. मेडिका के डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति काफी गंभीर थी. रिपोर्ट आने से पूर्व कुछ दिनों तक उसका इलाज मेडिका अस्पताल के आइसीयू में चल रहा था. मरीज को रिम्स शिफ्ट करने के बाद से लगातार स्थिति बिगड़ रही थी.
किया गया था. जहां स्थिति गंभीर होने के कारण न्यूरो के चिकित्सक लगातार उसकी देखरेख कर रहे थे. रिम्स के डॉक्टरों के अनुसार पिछले दो दिनों से उसकी स्थिति में लगातार गिरावट आ रही थी. इसके बाद महिला ने मंगलवार को दम तोड़ दिया.
बोकारो सिविल सर्जन अशोक पाठक ने बताया कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद मेडिकल टीम ने संक्रमित महिला महिला के संपर्क में आए 13 लोगों की स्वाब सैम्पल रविवार को ली थी जिसमें 12 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और एक व्यक्ति का फिर से स्वाब सैंपल लिया जा रहा है.
राकेश शर्मा की रिपोर्ट