पटना : भारत समेत पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस महामारी से जूझ रही है. भारत में अबतक 13 हजार से अधिक लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 437 लोगों की मौत हुई है. हालांकि 1514 लोग ऐसे भी है जो कोरोना की चपेट से बाहर आ चुके हैं. अगर पूरी दुनिया की बात करें तो अबतक 21 लाख से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 1 लाख 45 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
बिहार में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हुई है. वैशाली जिले के 35 साल के एक कोरोना मरीज की मौत हुई है. पीड़ित को 14 अप्रैल को एम्स में भर्ती हुआ था. वैशाली के जिस शख्स की आज मौत हुई है उसका रिपोर्ट भी दो दिन पहले सामने आया था. जिसमें पॉजिटिव होने का पता चला था.
वैशाली के राघोपुर का कोरोना संक्रमित यह शख्स जिसकी आज मृत्यु हुई है वह पटना के पोपुलर हॉस्पीटल में तीन अप्रैल को भर्ती करवाया गया था. यहां इस शख्स का इलाज सात अप्रैल तक चला. इलाज के दौरान ही मरीज का बंगाली टोला मिठापुर बस स्टैंड और राजेन्द्र नगर इलाके में जांच घरों जांच भी करवाया गया. इसके बाद सात तारीख को कोरोना संक्रमित मरीज को एंबुलेंस से वैशाली ले जाया गया. लेकिन अचानक 14 अप्रैल को इस शख्स की तबियत खराब होती है और इसे पटना के एम्स में भर्ती करवाया जाता है. जहां जांच के बाद इस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. तब से वह पटना एम्स में हीं भर्ती था. जिसकी आज मौत हो गई है.
वैशाली वाले शख्स की ट्रेवल हिस्टी के बारे में प्रशासन अभी पता हीं लगा रहा था कि आज इसकी मौत हो गई. लेकिन मौत से पहले इसके संपर्क में 76 लोग संपर्क में आए हैं. पटना के पॉपुलर हॉस्पिटल और जांच केंद्र को सील कर दिया गया है. साथ ही इस इलाके को रेड जोन में डाल दिया गया है.