द एचडी न्यूज डेस्क : लॉकडाउन के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज दूसरे दिन प्रवासियों से फीडबैक ले रहे हैं. शुक्रवार को भी सीएम प्रवासियों से बातचीत की थी. पिछले दिनों 10 जिलों के क्वारंटाइन सेंटर का हाल जानने के बाद सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर प्रवासी मजदूरों से बात कर रहे हैं. क्वारंटाइन में मिलने वाली सुविधाओं को लेकर वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए सीएम मजदूरों से उनका फीडबैक भी ले रहे हैं.
इसके अलावे सीएम कई जिलों के डीएम को अलग-अलग निर्देश भी दे रहे हैं. सीएम प्रवासियों से यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से आए हैं और वहां पर क्या काम करते थे. क्वॉरेंटाइन सेंटर में क्या परेशानी यह सब प्रवासी मजदूरों से पूछ रहे हैं. सीएम 10 जिलों के 20 क्वारंटाइन केंद्र जिसमें मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण, गोपालगंज, अररिया, किशनगंज, सहरसा, खगड़िया और सीवान है.
आपको बता दें कि 22 मई को भी सीएम ने 10 जिलों के 20 क्वॉरेंटाइन सेंटर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निरीक्षण किया था. नीतीश कुमार ने इस दौरान प्रवासियों से बातचीत भी की थी और भरोसा दिया था कि घर में ही उनकी रोजी-रोटी का जुगाड़ किया जा रहा है. उन्हें प्रदेश जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अगर वह चाहें तो वही यहीं रह सकते हैं और अपने हुनर का इस्तेमाल कर बिहार के विकास में भूमिका निभा सकते हैं.