द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है. बिहार में वैक्सीन की कमी के बाद सरकार एक्शन में आ गई है. बिहार के पटना में आज केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन की दूसरी खेप पहुंचाई गई. कोरोना वैक्सीन की एक खेप आज पटना एयरपोर्ट पहुंची. पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट से वैक्सीन पटना पहुंचा है. पटना से ही बिहार के हर जिले में कोरोना की वैक्सीन पहुंचायी जाएगी.
आपको बता दें कि राजधानी सहित बिहार के कई वैक्सीन सेंटरों पर कोरोना के वैक्सीन के खत्म होने की सूचना थी. ऐसे में वैक्सीन की खेप पहुंचना राहत की बात है. लेकिन हकीकत देखिए की वैक्सीन ऐसी महत्वपूर्ण चीज जिसकी अभी सख्त जरूरत है. उसे ले जाने वाले वाहन को धक्के देना पड़ रहा है तो वाकई इसे राज्य स्वास्थ्य समिति की निष्क्रियता ही कहेंगे.
दरअसल, इतने महत्वपूर्ण कोरोना वैक्सीन को ले जाने वाले वाहन इतने लचर अवस्था में है. वहीं जब वैक्सीन ले जाने वाले लैब टेक्नीशियन से बात की गई तो उसने साफ से जबाव दिया कि लगातार गाड़ी में AC के चलने से ऐसी खराबी आती है. लेकिन इन सबके बावजूद कोरोना के कहर में बिहारवासियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है.
शिवम झा की रिपोर्ट