पटना: इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से आ रही है। मुख्य सचिवालय में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। मंत्रिमंडल की बैठक वर्चुअल तरीके से हुई। कैबिनेट मीटिंग में 21 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी है।
इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं। राज्य के अंदर तीन नए विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दे दी गई है. इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के साथ-साथ मेडिकल यूनिवर्सिटी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के गठन के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई है. बैठक में तीन नये विश्वविद्यालय गठन की मंजूरी मिली है। बीडीओ और डीडीसी के अधिकार में कटौती पर मुहर लगी है। हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा एक पीएचसी और पांच उप स्वास्थ्य केंद्र।
सरकार ने जेल में बंद ऐसे कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है जिनकी सजा 1 से 4 महीने बची हो। हालांकि सरकार का यह फैसला मामूली अपराधिक मामलों में सजायाफ्ता कैदियों को लेकर होगा।