जहानाबाद:- बिहार में साइबर ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. आम इंसान तो क्या अब बड़े बड़े अधिकारी भी इसके शिकार हो रहे हैं. कुछ दिन पहले ही जहानाबाद में योगदान करने वाले एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय को साइबर ठगों ने अपना शिकार बनाया है. उनके फेसबुक हैक करने के बाद पैसा ठगी का प्रयास किया. दर्ज कराया केस इसकी जानकारी मिलने के बाद अशोक कुमार पांडेय ने नगर थाना में केस दर्ज कराया है. उनके फेसबुक एकाउंट से मैसेज कर लोगों से पैसा मांगा जा रहा था. जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया. इसके बारे में उन्हें अपने नजदीकी लोगों के द्वारा दी गई. बताया गया कि आपके आईडी से मैसेज आ रहा है कि पैसा दिजिए. कही गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ठग का नाम और मोबाइल नंबर का पता लगा दिया है. बता दें कि इन दिनों से बड़े से छोटे लोगों का साइबर ठग फेसबुक अकाउंट हैक कर पैसा के लिए मैसेज कर रहे है.
