एक मां जिसने अपने 2 बेटों को पढ़ाया लिखाया और अफसर बनाया। आज वही मां रोती-सिसकती हुई थाने पहुंचती है और अपने अफसर बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवा कर न्याय की मांग कर रही है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं सीतामढ़ी में जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर कार्यरत एक अधिकारी की, जिसने पुश्तैनी जायदाद के लालच में अपनी ही मां को खूब प्रताड़ित किया. इतना ही नहीं पुश्तैनी जायदाद के लालच में सरकारी बाबू ने अपनी ही मां के साथ मारपीट भी की.
बता दें कि, जल संसाधन विभाग में SDO के पद पर कार्यरत एक अधिकारी का नाम मनोज कुमार है, जिससे जुड़ा यह शर्मनाक मामला सामने आया है. मनोज कुमार की मां फुल कुमारी देवी का कहना है कि, उनका अफसर बेटा उनके साथ मारपीट करता था. कुछ भी कहने पर गाली-गलौज करता था. इसके साथ ही संपत्ति के लालच में इतना प्रताड़ित कर था कि बता नहीं सकते. अपने अफसर बेटे से प्रताड़ित होकर मां ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और न्याय की मांग की.
फुल कुमारी अपनी पीड़ा लेकर थाने पहुंची और इस मामले से जुड़ी पूरी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने फुल कुमारी की शिकायत को गंभीरता से लिया और जांच की. पुलिस ने जांच में इस मामले को सही पाया. फिर क्या था, जैसे ही बेटे को इस बात का पता चला तो अफसर बेटा फरार हो गया. लेकिन, किसी तरह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और घसीटते हुए थाने ले आई और उसे जेल भेज दिया. वहीं, इस मामले में SDPO ओम प्रकाश का कहना है कि, SDO मनोज कुमार के खिलाफ उनकी मां फुल कुमारी के द्वारा शिकायत की गई है. शिकायत के बाद पूरी जांच करते हुए SDO को जेल भेज दिया गया है.
पटना से संजय कुमार की रिपोर्ट