PATNA : आनंद मोहन के बाद से ही बिहार का सियासत पूरी तरह गर्म था। हर दिन चर्चा का विषय बना हुआ था। ऐसे में आज एक बार भी आनंद मोहन के लिए आज का दिन चिंता से बना हुआ है। साथ हीं साथ बिहार सरकार की भी आज नजर पैनी रहेगी क्योंकि पूर्व सांसद आनंद मोहन के रिहाई के खिलाफ जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।
बता दें न्यायमूर्ति सूर्यकांत तथा न्यायमूर्ति जेके महेश्वरी की खंडपीठ सुनवाई करेगी। वहीं गोपालगंज के डीएम रहे जी कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका में बिहार सरकार द्वारा कारा अधिनियम में किए गए। साथ ही संशोधन की वैधता को चुनौती दी गई याचिका में कहा गया है कि हत्या के दोषी आनंद मोहन उम्रकैद की सजा काट रहे थे।
इतना ही नहीं बिहार सरकार ने जेल मैनुअल में बदलाव किया था। उसके बाद आनंद मोहन 27 अप्रैल की सुबह सहरसा जेल से रिहा हुए थे। आईएएस एसोसिएशन भी उनकी रिहाई के विरोध में है। अब इस मामले में आनंद मोहन की रिहाई फिर एक बार जेल जा सकते है या राहत की साँस मिल सकती है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट