द एचडी न्यूज डेस्क : क्वारंटाइन सेंटर की बदहाली की तस्वीर हमेशा आती ही रहती है. बिहार के दरभंगा के बद्री यादव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय क्वारंटीन सेंटर में इस बार खाने में बिच्छू मिला है.
बताया जा रहा है कि जो खाने की सब्जी बनी थी उसमें ही बिच्छू मिला है. जिसके बाद दीपक पासवान, प्रकाश यादव, राजेश यादव और प्रमोद पासवान नाम के प्रवासी मजदूरों की तबीयत बिगड़ गई है. दोहपर में खाने में चावल,दाल और सब्जी बना था. मनोज यादव के खाने में सब्जी मिले बिच्छू मिला से पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर में हड़कंप मच गया.
सेंटर पर क्वारंटीन में रह रहे सभी 45 लोगों ने भोजन का विरोध कर दिया. इसकी जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य राम यादव को दी गई. उन्होंने तुरंत सीओ को विषयवस्तु से अवगत कराया. सीओ अजीत कुमार झा ने वहां पहुंच कर रसोईये और व्यवस्थापक को फटकार लगाई. इसी बीच सूचना पर चिकित्सा प्रभारी डॉ. एनके लाल ने वहां पहुंचकर तबीयत बिगड़ने वालों को दवा दी. उन्होंने कहा कि बिच्छू के नाम सुनकर उल्टी हुई है, सभी ठीक है. बाद में बने भोजन को फेंक दिया गया और दोबारा भोजन बनने के बाद सभी को भोजन कराया गया.