Rohtas: जिले के शिवसागर में बुधवार की सुबह एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक खड़े कंटेनर में टक्कर मार दी। जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 5 लोगों की हालत नाजूक बनी हुई है। हादसा पखनारी पेट्रोल पंप के पास NH-2 पर की है। बताया जाता है कि ड्राइवर को झपकी लगने के कारण गाड़ी का संतुलन बिगड़ा और खड़े कंटेनर से जा भिड़ा।
जानकारी मिली है कि परिवार ने 2 दिन पहले ही स्कॉर्पियो खरीदी थी। उसी गाड़ी से सभी लोग बोधगया घूमने निकले थे। लौटने के दौरान ये हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि आगे से स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। अगली सीट पर लगा एयर बैग टूटकर पिछली सीट तक आ गया। एक्सपर्ट की माने तो ऐसा तभी हो सकता है जब गाड़ी की स्पीड कम से कम 120 किमी प्रतिघंटा या उससे ज्यादा हो।
बताते चलें कि मृतकों में 3 लड़के, 2 महिलाएं और 2 बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार, सभी रोहतास से कैमूर की ओर जा रहे थे। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। घटना की जानकारी मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।