रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति तेजी से सुधर रही है. अब पहले की तरह कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिल रहे हैं. टीकाकरण की रफ्तार भी यहां शानदार है. ऐसे में झारखंड सरकार ने सभी स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है. आपदा प्रबंधन की बैठक के बाद झारखंड सरकार ने कहा है कि चार फरवरी यानी कि आज से सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीक शैक्षिणक संस्थानों और विद्यालयों को खोलने की अनुमति दे दी गई है. विद्यालयों में बच्चों के अभिभावकों की अनुमति पत्र अनिवार्य है.
वहीं 17 जिलों में सभी स्कूल कॉलेज खोले गए है, जबकि सात जिलों में नौ से ऊपर क्लास के शिक्षण संस्थान खोले गए है. इन सात जिलों में रांची, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, चतरा, देवघर, सरायकेला और सिमडेगा शामिल हैं. वहीं राजधानी रांची के नौवीं से 12वीं तक की कक्षाएं खोली गई है लेकिन स्कूल में बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम है. जिसको लेकर जिला स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि बारिश की वजह से या फिर कोरोना भी एक कारण हो सकता है कि बच्चे स्कूल में नहीं पहुंचे हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट