पटना: ठंड को लेकर एक बार फिर स्कुल कि छुट्टी बढ़ा दी गई है। बतादे कि राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिले में इन दिनों सर्दी बढ़ती ही जा रही है। इसके साथ ही कुछ इलाकों में घना कोहरा भी छा रहा है। इससे यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। घने कोहरे के कारण दृश्यता भी काफी कम हो जाती है, ऐसे में छोटे-छोटे छात्रों का स्कूल जाना जोखिम भरा हो सकता है। राज्य में असामान्य रूप से ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के कारण कई जिलों में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। ऐसे में कड़ाके कि ठंड को देखते हुए पटना के जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। जिला दंडाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर कि ओर से इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है।
प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत कक्षा 8 तक रहेगा बंद
जिला अधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि पटना जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रखे का आदेश जारी किया गया था। परंतु ठंड को देखते हुए जिला अधिकारी ने प्री-नर्सरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों समेत अन्य स्कूलों में कक्षा 8 तक शैक्षणिक गतिविधियों को 20 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जबकि कक्षा 9 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्व के आदेश के अनुरूप सुबह 9 बजे से दोपहर 3.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेंगी। मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा।