नई दिल्ली : आईसीसी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला देखने को मिलेगा. टी-20 विश्व कप की शुरुआत 16 नवंबर से होगी और 13 नवंबर को फाइनल के साथ इसका समापन होगा. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा जो 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों के बीच ये महामुकाबला मेलबर्न के ग्राउंड में खेला जाएगा.
भारतीय टीम का अगला मुकाबला 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा. बता दें कि टीम इंडिया को पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में रखा गया है. टीम इंडिया दो नवंबर को बांग्लादेश से भिड़ेगी और फिर छह नवंबर को ग्रुप बी की विनर से मुकाबला होगा. टीम इंडिया को ये मुकाबले मेलबर्न, सिडनी, पर्थ और एडिलेड में खेलने हैं.
टीम इंडिया के मैचों की ये है टाइमिंग
23 अक्टूबर-भारत बनाम पाकिस्तान, भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
27 अक्टूबर-भारत बनाम ग्रुप ए की रनर अप- भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 बजे से
30 अक्टूबर- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे
2 नवंबर- भारत बनाम बांग्लादेश- भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
6 नवंबर-भारत बनाम बांग्लादेश-भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से
2021 के वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को मिली थी निराशा
2021 का टी-20 वर्ल्ड कप संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. टीम इंडिया के लिए ये वर्ल्ड कप निराशाजनक रहा था. वह सुपर 12 स्टेज में ही बाहर हो गई थी. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेले थे, जिसमें से उसे तीन में जीत मिली थी. भारतीय टीम अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड को मात दी थी, जबकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था.