PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लगातार समाधान यात्रा पर हैं. विभिन्न जिलों में वे खास कार्यक्रम को लेकर पहुंच रहे हैं और जनसमस्याओं को सुन रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बनी हुई है. जिस भी जिले में सीएम नीतीश कुमार की यात्रा होती है, उसे लेकर विपक्ष के द्वारा हमला बोला जा रहा है.
इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने गृह जिले नालंदा में समाधान यात्रा करेंगे। वहीं, उनके समाधान यात्रा पर निकलने से पहले ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जोरदार हमला बोला है. विजय सिन्हा ने सीधे तौर पर कहा है कि, वह आपका गृह जिला है और लोगों को लगता है आपने वहां विकास की गंगा बहा दी है लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
विजय सिन्हा ने कहा कि, हर चीज में घोटाले ही घोटाले हुए हैं. आप अधिकारियों के द्वारा बताए हुए रास्तों पर चलते हैं. अगर आपको सच्चाई जाननी है तो आप इसी तरह अचानक किसी गांव में पहुंच जाएं, आपको पता चल जाएगा कि सच्चाई आखिर क्या है. विकास की असलियत क्या है. बता दें कि, विजय सिन्हा लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी यात्रा को लेकर हमलावर बने हुए हैं.
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट