नई दिल्ली : त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है जिसे देखते हुए एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लाया है. जी हां सार्वजनिक क्षेत्र का देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई त्योहारों के सीजन में अपने ग्राहकों को कई तरह के शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रहा है. एसबीआई की तरफ से कार लोन और गोल्ड लोन पर खास ऑफर दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कि इन ऑफर्स के जरिए क्या-क्या लाभ मिलेगा.
कार लोन पर मिलेगी यह छूट
हाल ही में बैंक की तरफ से होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का फैसला किया गया था. अब बैंक ने कहा है कि कार लोन पर भी प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाएगी. कस्टमर अपने कार लोन के लिए 90% तक ऑन रोड फाइनेंसिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा अगर आप SBI योनो एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपको कार लोन पर 25 बीपीएस की अतिरिक्त छूट मिलेगी. ऐसे में अगर एसीबीआई योनो एप का ग्राहक नई कार खरीदना चाहता है तो उसे कम से कम 7.5% प्रतिवर्ष ब्याज देना होगा.
गोल्ड लोन पर क्या हैं ऑफर्स
अगर कोई एसबीआई ग्राहक गोल्ड लोन लेता है तो उसे अब 75 बीपीएस की छूट मिलेगी. बैंक की इस कटौती के बाद अब गोल्ड लोन के लिए 7.5% ब्याज का भुगतान करना होगा. वहीं, योनो एप के ग्राहकों को प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देनी होगी. इसके अलावा बैंक पर्सनल और पेंशन लोन कस्टमर्स को भी प्रोसेसिंग फीस पर 100% की छूट का ऐलान किया है.
कोविड वॉरियर्स को सस्ता लोन
बैंक ने ‘फ्रंटलाइन हेल्थकेयर वर्कर्स’ जैसे कोविड वॉरियर्स को पर्सनल लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसद तक की छूट देने का एलान किया है. यह ऑफर जल्द ही कार और गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए भी अवेलेबल होगा.
आपको बता दें कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बैंक ने ‘प्लैटिनम टर्म डिपॉजिट’ लाने का निर्णय किया है. इस तरह बैंक के ग्राहक 75 दिन, 75 सप्ताह और 75 माह के टर्म डिपॉजिट पर 0.15 फीसद का अतिरिक्त ब्याज अर्जित कर सकते हैं. यह ऑफर 15 अगस्त, 2021 से 14 सितंबर, 2021 तक के लिए है.
वहीं एसबीआई के एमडी (रिटेल और डिजिटल बैंकिंग) सी एस सेट्टी ने कहा, ”हमें फेस्टिवल सीजन से पहले अपने सभी खुदरा ग्राहकों के लिए कई ऑफर्स की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है. हमें विश्वास है कि इन ऑफर्स से ग्राहकों को अपने लोन पर अधिक सेविंग करने में मदद मिलेगी और साथ ही साथ वे त्योहारों का खुलकर मजे ले पाएंगे. एसबीआई में हमारा निरंतर प्रयास है कि हम अपने सभी मूल्यवान ग्राहकों को सर्वोत्तम वित्तीय समाधान प्रदान करें और उनकी जरूरतों और आवश्यकताओं को पूरा करने में उनकी मदद करें.”