द एचडी न्यूज डेस्क : कोरोना के बढ़ते संकट की वजह से देश भर में लॉकडाउन किया गया था. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मंदिरों में हलचल बढ़ी है. आज सावन का दूसरा सोमवार है. आम तौर पर इन दिनों शिव मंदिर के बाहर भगवान के शिव के भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है, लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से माहौल वैसा नहीं है.
कोरोना वायरस के कारण भगवान शिव के भक्त इस बार मंदिरों और शिवालयों में भगवान का पूजन नहीं कर पाए. कोरोना महामारी के चलते शिवालयों और मंदिरों में ताला जड़ दिया गया है. ऐसे में इस बार न तो बोलबम का जयघोष करते कांवड़िए रास्ते में दिखेंगे और न ही शिवालयों में सार्वजनिक रूप से जलाभिषेक कर पाएंगे.
मंदिरों और शिवालयों को बंद रखा गया है और मंदिरों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं इस बार कांवर यात्रा और जलाभिषेक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. मंदिरों और शिवालयों के बाहर सन्नाटा पसरा है तो वहीं गली- मुहल्ले के मंदिरों में कुछ भक्तों ने मंदिर के बाहर ही पूजा अर्चना की. पटना में मंदिरों के गेट पर ताला लटका है. इसके बावजूद भक्त मंदिर के गेट के बाहर से ही भगवान की पूजा कर रहे हैं.
पटना के खाजपुरा शिव मंदिर, बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिव मंदिर, कंकड़बाग पंच शिव मंदिर के साथ-साथ पटना महावीर मंदिर में पट बंद कर दिए गए हैं. इन सभी मंदिरों में जलाभिषेक पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला किया है. प्रसिद्ध बैकटपुर शिव मंदिर में भी कोरोना के कारण भक्त बाबा भोलेनाथ की पूजा नहीं कर पाएंगे.