पटना: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर यो चाइना, बंदर बगीचा के क्रिस्टल हॉल मे माहुरी वैश्य मंच द्वारा एक सावन संध्या “सावन आयो रे” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। माहुरी वैश्य मंच के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र लोहानी द्वारा सभा में आए लोगों का स्वागत किया. उन्होंने अपने स्वागत भाषण में कहा की विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण लोगों का पारिवारिक मेल-मिलाप लगभग बंद हो गया था. ऐसे में पारिवारिक मेल-मिलाप कार्यक्रम का महत्व और अधीक बढ़ जाता है. इस कार्यक्रम के द्वारा समाज के लोगों को एक दूसरे से मिलने का सुनहरा अवसर है। इसके बाद पलक द्वारा गणेश वंदना आधारित एक नृत्य पेश किया गया. जिसकी लोगों ने खूब वाह-वाही की.
दरअसल माहुरी वैश्य एक सामजिक स्वयंसेवी संस्था है.जिसका गठन इस वर्ष जुन माह में किया गया था। रविवार को माहुरी वैश्य मंच द्वारा एक सावन संध्या “सावन आयो रे” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कई लोग इस कार्यक्रम का लुफ़्त उठाने पहुंचे. सावन आधारित गाने पर अनुष्का की नृत्य ने अथितियों का मन जीत लिया। वहीँ हर प्रस्तुति के बीच सरप्राइज प्रश्न,कार्यक्रम को और मनोरंजक बना रहा था। डॉ प्रवीण ने एक मनमोहक गीत गाया जिसे सुन कर लोगों ने कहा की डॉ सिर्फ बीमारी का ईलाज नहीं करते बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करते है. इसी तरह कई प्रस्तुती दी गई जिसे सभा में उपस्थित लोगों ने खूब इंजॉय किया. कार्यक्रम की जज श्रीमती सुजाता भदानी और श्रीमति भारती लोहानी द्वारा परिणाम घोषित किया गया. जिसमें “माहुरी सावन किंग”,” माहुरी सावन क्वीन” और “माहुरी हरियाली जोड़ी” से राजीव सेठ,अनुजा भदानी,अतुल और निशा को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में लकी ड्रा समेत कई गेम्स का भी आयोजन किया गया. अंत में मंच के सचिव ने अपने धन्यवाद भाषण में कहा की सावन आयो रे’ कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए सभी अथितियों को आभार। कोई कार्यक्रम तभी सफल माना जा सकता है, जब उसमें आये हुए अथितियों का संपूर्ण सहयोग और सराहना मिले। उन्होंने इस आयोजन समिति के सभी सदस्यों,खास कर महिला सदस्यों को धन्यवाद किया। वही मंच का संचालन श्रीमती विभा चरण पहाड़ी और श्रीमती निकिता प्रसाद द्वारा किया गया। माहुरी वैश्य मंच के उपाध्यक्ष अनिल चंद्रा ,कोषाध्यक्ष राजीव सेठ, नूपुर प्रसाद, कुमकुम वैश्कियार ,अनुजा भदानी , तनुजा बड़गवे , अपर्णा सेठ , रूपा भदानी , इला सेठ , नेहा शाह , आरती सेठ , रूपेश शाह , पंकज बड़गवे , सुबोध भदानी , जवाहर लाल , सुनील भदानी , शशि भूषण कुमार , मनीष भदानी , राकेश कुमार , सुधीर सेठ , रवि कुमार इत्यादि सभी सदस्यों ने इस कार्यक्रम को अथक मेहनत कर सफल बनाया.
-अनामिका की रिपोर्ट