द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में एमएलसी चुनाव में बीजेपी पार्टी से टिकट कटने के बाद निर्वतमान विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने आज छपरा में प्रेस कांफ्रेंस किया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सारण सीट से ही निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. साथ ही सच्चिदानंद राय सोमवार को नॉमिनेशन भी करेंगे. प्रेसवार्ता के दौरान सच्चिदानंद राय के अलावा उनके छोटे बेटे कुमार सात्यकि के अलावा कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यहां के सभी जनप्रतिनिधि का मन है कि आप चुनाव अवश्य लड़ें. बीजेपी से टिकट नहीं मिला तो क्या हुआ चुनाव से पीछे नहीं हटना है. सच्चिदानंद राय ने अपने जनप्रतिनिधि का ख्याल रखते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
आपको बता दें कि सच्चिदानंद राय का टिकट भाजपा ने काट दिया है. उनके जगह पर धर्मेंद्र कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है. इसके वजह से उनके परिवार में काफी नाराजगी है. परिवार का भी उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा है. वहीं बिहार में 24 सीटों पर एमएलसी चुनाव होना है. चार अप्रैल को चुनाव और सात अप्रैल को मतगणना होना है.