PATNA: आज सारण विधानपरिषद् क्षेत्र के नगर पंचायत मढ़ौरा वार्ड-13 के वार्ड पार्षद श्रीमती मीरा देवी के आवास पर सम्मान समारोह का आय़ोजन किया गया। सारण विधानपरिषद् सदस्य ई सच्चिदानंद राय का स्वागत समारोह एवं जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह सभा का उद्धघाटन द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया।
इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि गण को सम्मानित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए जनप्रतिनिधि गण ने अपनी बात जोरदार तरीके से रखते हुए विधान परिषद् सदस्य सच्चिदानंद राय का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अभिनन्दन एवं स्वागत से अभिभूत होकर उन्होंने कहा कि नगर पंचायत मढ़ौरा वार्ड-13 के वार्ड पार्षद श्रीमती मीरा देवी के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं ।
जिन्होंने भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया। तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए सारण विधानपरिषद सदस्य ने यह भी कहा कि मॉनसून सत्र चल रहा है ऐसे में अपने क्षेत्र की हर आवाज को बुलंद करूंगा।
मंच संचालक सच्चिदानन्द ओझा, अध्यक्ष श्रीमती मीरा देवी (वार्ड पार्षद- 13 नप, मढ़ौरा) , आयोजक रोहित भारद्वाज उर्फ बिल्लु सिंह, मिथिलेश सिंह (मुखिया, नौतन), धीरज सिंह (विधानपरिषद् प्रतिनिधि, मढ़ौरा) तथा मढ़ौरा नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद साथ में भावलपुर, अवाड़ी, हसनपुरा तथा नौतन पंचायत के सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट