मढौरा/छपरा : सारण से निवर्तमान विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने अपने जिलों के सभी प्रखंड में घूम-घूमकर जनप्रतिनिधियों से मिल रहे हैं और साथ ही उन्हें सम्मानित भी कर रहे हैं. इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि महिला जनप्रतिनिधियों को सरकार के मार्गदर्शन में अपनी क्षमताओं को भरपूर उपयोग कर अपने गांव को सुसज्जित और विकसित बनाए. महिलाओं को भारतीय समाज में पूजा की जाती है, घर की सुंदरता को बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका अहम होती है. आज सरकार ने उन्हें गाव को विकसित बनाने की जिम्मेवारी दी है. अब गाव सुंदर और सुसज्जित होगा.
आपको बता दें कि उक्त बातें निवर्तमान एमएलसी इंजीनयर सचिदानंद राय ने छपरा जिला के मढौरा के इसरौली में महिला प्रतिनिधियों के सम्मान में आयोजित मातृ शक्ति प्रणाम समारोह को संबोधित करते हुए कही. अपने चुनाव प्रचार के दौरन राय आज मढौरा के जनप्रतिनिधियों को सम्मनित किया. उन्होंने कहा कि महिला जनप्रतिनिधि अब रबड़ और स्टैम्प नहीं बल्कि नीति निर्धारक की भूमिका अदा करेगी, गांव के विकास में अपना अहम योगदन करेगी. मढौरा प्रखंड क्षेत्र के इसरौली और राहिमपुर में जनप्रतिनिधि सम्मान और महिला कार्यक्रम के दौरान प्रखंड के 21 पंचायतों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को सचिदानन्द राय ने सम्मानित किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार के संकल्पित पंचायती राज व्यवस्था को धरातल पर उतारने एव पंचायती राज व्यवस्था को विश्व में मॉडल के रूप में स्थापित करने के लिए कई बदलाव हुई है. जिसके बारे में उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मातृशक्ति को सरकार ने बराबरी का अधिकार दिया है, लेकिन परिवार वालो ने अभी तक मातृशक्ति को अधिकार नहीं दिया है. जो मातृ शक्ति चुनाव जीतकर आई है. वह अपने कार्यो को निर्वहन करने में सक्षम है. सरकार ने भी इन्हें बराबर का दर्जा दिया है, बस जरूरत है परिवार इन्हें आगे लाए. क्योंकि महिलाओं को आगे आने से पंचायती राज और मजबूत और विकसित होगा.
सच्चिदानंद राय ने कहा कि वह हमेशा से ही जनप्रतिनिधियों के हक की लड़ाई लड़ते हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल का भी चर्चा की और अपने उद्देश्यों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार वेतन और पेंशन जनप्रतिनिधियों को मिले इसकी लड़ाई भी लड़ूंगा. इस दौरान शंभूनाथ सिंह, रामपुर मुखिया अमरेंद्र सिंह, विनय कुमार सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि हैप्पी सिंह, धीरज कुमार सिंह और सहित प्रखंड क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे.