छपरा : सारण से बिहार विधान पार्षद चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने आज मांझी प्रखंड के जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. सच्चिदानंद राय ने संबोधन के दौरान ही बड़ी बात कह दी. उन्होंने कहा कि सांसद और विधायक के तर्ज पर पंचायत प्रतिनिधियों को भी सुरक्षा, वेतन, पेंशन और भत्ता मिले. इस लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आपका सहयोग जरूरी है.
निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद ने कहा कि पूरा पंचायत प्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस बार पंचायत के प्रतिनिधियों का पेंशन लागू कराने का पहला लक्ष्य हैऔर हर हाल में पंचायत प्रतिनिधियों के हितों की रक्षा होगी. उन्होंने कहा कि इस बार की लड़ाई जनप्रतिनिधियों के सुरक्षा, वेतन भत्ते और पेंशन की लड़ाई है. मांझी प्रखंड के ताजपुर पंचायत के माधव सिंह इंटर कॉलेज का पूर्व प्राचार्य सुरेंद्र सिंह के आवास पर सच्चिदानंद राय के समर्थन में अपार भीड़ देखने को मिला.
वहीं घोरहाट पंचायत के पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मण यादव ने कहा कि इस बार हमलोग इंजीनियर सचितानंद राय के समर्थन में बंध चूके हैं. साथ ही मुबारकपुर पंचायत के एवं चेफूल पंचायत के एवं ताजपुर पंचायत के मुखिया मनीष सिंह ने बताया कि इस बार हम सभी लोग मन बना चुके हैं. जिसे हर हाल में पूरा करना है. इस मौके पर मनीष सिंह, सुग्रीव सिंह, पूर्व उप प्रमुख राम किशुन सिंह, अनुप सिंह और विनिता देवी के प्रतिनिधि अजीत सिंह इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.
विशाल भारद्वाज और बिपिन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट