छपरा : बिहार के छपरा जिला के बनियापुर के बड़ा लौंवा स्थित संत जलेश्वर अकेडमी में उपस्थित सैकड़ों बुजुर्ग महिला पुरुष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया. साथ ही उन्हें हर संकट से बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी किया. इस दौरान लौंवा के बुजुर्ग ने दुखी स्वर में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पंजाब में रची गई साजिश काफी निंदनीय है. अपने ही देश में इस तरह घटना काफी दुःखद है.
वहीं बुजुर्गों ने आशीर्वाद में उन्हें दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया. अवसर था सारण के निवर्तमान एमएलसी इंजीनियर सचिदानन्द राय व उनकी धर्मपत्नी इंदू राय द्वारा मकर सक्रांति के अवसर पर बुजुर्गों को दही, चूड़ा और तिलकुट का भोज सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान इंदू देवी ने ठंड को देखते हुए बुजुर्गों को ओढ़ने व बिछावन के लिए कंबल और चादर के साथ ही कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए उनके लिए च्यवनप्राश का वितरण किया गया. कार्यक्रम में सम्मान पाने के साथ ही बुजुर्गों ने प्रधानमंत्री को दीर्घायु होने का आशीर्वाद दिया.
