द एचडी न्यूज डेस्क : निर्वतमान बिहार विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय का टिकट सारण निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी ने काट दिया है. पार्टी की तरफ से शुक्रवार को जो लिस्ट जारी की गई, उसमें सच्चिदानंद राय का नाम शामिल नहीं था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सारण सीट पर धर्मेंद्र कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. सच्चिदानंद राय अब अपना टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरने का मन बना रहे हैं.
बीजेपी नेता ने कहा है कि उनके मतदाता चाहते हैं कि वह अपनी उम्मीदवारी जरूर पेश करें उन्हें मतदाताओं का पूरा समर्थन हासिल है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी लाइन से ज्यादा अपने व्यक्तिगत आधार पर लड़ा जाता है. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बीजेपी में कुछ नेता उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं और उसी का खामियाजा है कि टिकट काट दिया गया है. इससे पार्टी खराब नहीं हो जाती बीजेपी आज भी सबसे अच्छी पार्टी है.
वहीं इंजीनियर सच्चिदानंद राय के छोटे बेटे कुमार सात्यकि ने पटना स्थित एमएलसी आवास पर अभी थोड़े देर पहले प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था. कुमार सात्यकि मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिता सच्चिदानंद राय को टिकट न मिलने से जनता में आक्रोश है. उनके साथ षड्यंत्र किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि सारण से ही चुनाव लड़ेंगे. जनता का जनादेश सच्चिदानंद राय के साथ है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट