Rohtas/SASARAM: मंगलवार को सासाराम नगर थाने की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने मुबारक गंज से हथियार और कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सासाराम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार ने जानकारी दिए की नगर थाना सासाराम क्षेत्र के मुबारक गंज में एक घर से हथियार और कारतूस बरामदगी के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में बिक्की कुमार, कुंदन कुमार तथा संजय कुमार शामिल है। तीनों शहर के ही रहने वाले बताए गए हैं।
बता दें कि गिरफ्तार लोगों के पास से 3 एक नाली बंदूक, दो पीस देसी पिस्टल, 19 पीस जिंदा कारतूस तथा 14 पीस हारा बुलेट गोली बरामद किया गया है। सासाराम डीएसपी संतोष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना सासाराम पुलिस का एक टीम गठित किया गया। जहां छापामारी के दौरान मुबारक गंज से यह सफलता पुलिस को हाथ लगी है। फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पुलिस ने पूछताछ जारी रखी है।
रोहतास से अमित कुमार की रिपोर्ट